भाजपा नवनिर्वाचित विधायक का विजय रथ सह आभार यात्रा संपन्न

®अधिवेशन वृतसेवा, भाजपा नवनिर्वाचित विधायक का विजय रथ सह आभार यात्रा संपन्न बरही के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को विजय रथ सह आभार यात्रा का आयोजन किया था। इस यात्रा में विधायक ने गांवों का दौरा कर लोगों का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में वहा के स्थानिक समाजसेवक सियाराम यादव एव अन्य सहयोगीयोने उनका स्वागत कर अभिनदन किया. ★★★★★

Scroll to Top